शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013

एंड्राइड के कुछ बेजोड़ टेबलेट्स

एंड्राइड एक लिनक्स बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) है जिसे प्राथमिक रूप से टच स्क्रीन चलाने के लिए बनाया गया है। 2005 में जब गूगल ने एंड्राइड को खरीदा तभी से बाज़ार को अंदेशा था के स्मार्ट फ़ोन बाज़ार में एक बड़ा उलट फेर होने वाला है।  यह बात तब और साफ़ हो गयी जब पता चला के यह एक ओपन एंडेड ओएस है और एक मामूली अपाचे लाइसेंस जिसे गूगल ने रिलीज़ करना शुरू किया के जरिये कोई भी इसका न सिर्फ इस्तेमाल बल्कि अपने हिसाब से मॉडिफिकेशन और वितरण भी कर सकता है। इस तरह का खुलापन किसी बड़ी कंपनी ने पहले कभी नहीं दिखाया था। इसके चौंकाने वाले परिणाम सामने आये हैं और आज एंड्राइड दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट ओएस है। 

इस बड़ी घटनाक्रम का सीधा असर उत्पाद के मूल्यों पर पड़ा और जब कोई तकनीक लोगों से जुडती है उनके जीवन पर अपना सार्थक असर डालती तो समझिये उसकी सफलता की दास्तान कही सुनी जाती है। पायरेसी जिससे दुनिया त्रस्त थी एंड्राइड के आड़े कभी नहीं आया। एक तरफ जहाँ विंडोज ओएस और i ओएस (एप्पल) अपनी क्लोज्ड एंडेड दुनिया में व्यस्त थे एंड्राइड ने पूरे बाज़ार को अपने गिरफ्त में ले लिया। अब अपनी पोजीशन पाने की उनकी आपा-धापी कहाँ तक रंग लाएगी यह वक़्त ही बतायगा।

चलिए इस जटिल स्पर्धा से निकलकर कुछ एंड्राइड टेबलेट्स के बारे में बात करें जिसने टेबलेट मार्किट को नयी दिशा दी:

1. Google Nexus 7 
गूगल नेक्सस 7 का इंतज़ार इसलिए भी था के इससे पहले के गूगल टेबलेट्स ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए थे तब एंड्राइड ओएस का विकास अपने आरम्भिक चरणों में था। इस बह्तेरीन टेबलेट को बाज़ार में उतारकर गूगल ने कम कीमत वाले टेबलेट्स के बाज़ार में हलचल मचाने का भरसक प्रयास किया है। असुस जो कंप्यूटर तकनीक के निर्माण में दुनिया के अव्वल खिलाड़ियों में गिना जाता है , के साथ मिलकर गूगल ने अपनी सारी ताकत  गूगल नेक्सस 7 को एक प्रतिस्पर्धी संयंत्र बनने में मानो झोंक दिया है।
Google Nexus 7

तेग्रा 3 क्वैड कोर प्रोसेसर, 12 कोर GPU, 8GB और 16GB के स्टोरेज विकल्प, 7 इंच का सुपर स्मूथ स्क्रीन (1280X 800), जेली बीन का अपडेटेड वर्शन और इसकी कीमत जो  लगभग रु 16,000 से शुरू हो जाती इसे एक अलग ही स्थान देती है।

इसकी खामियों की अगर बात करें तो पहला ये है के इसकी स्टोरेज क्षमता बिलकुल फिक्स्ड है  8GB या 16GB जो काफी कम है। इसके प्लेन वर्शन में आप सिर्फ और सिर्फ wi fi से ही इन्टरनेट से जुड़ सकते। सिम की सुविधा नहीं है। लेकिन इनको अगर हम दरकिनार करें और इसकी प्रतिक्रिया देखें तो दुनियाभर के बाजारों में यह वाकई एक विनर है। 

2. Amazon Kindle Fire HD
क्वैड कोर प्रोसेसर का होना टॉप लिस्ट में शामिल होने के लिए अब जरूरी जैसा हो गया है। यह टेबलेट उस ग्रुप का एक प्रतिष्टित प्रतियोगी है जिसने गूगल नेक्सस के आने तक दुनिया भर में धूम मचा रखा था यह एक ड्यूल कोर प्रोसेसर है। Amazon Kindle Fire HD  जैसा के नाम से ही स्पष्ट है एक हाई डेफिनिशन 7 इंच स्क्रीन (1280x800) वाला टेबलेट है जिससे आप क्रिस्टल क्लियर होने की पूरी उम्मीद कर सकते हैं। स्क्रीन कई मामलों में Google Nexus 7  से बेहतर है।


Amazon Kindle Fire HD

Amazon Kindle Fire HD भी 8GB और 16GB के स्टोरेज के विकल्पों में उपलब्ध है। इसका एंड्राइड ICS इसे थोडा बैकवर्ड बनाता है लेकिन  इसका पता लगाना आम उपभोक्ता के लिए आसान नहीं है। इस टेबलेट का टारगेट मार्किट भी अलग है यह ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो ऑनलाइन पढाई करते हैं क्यूंकि रीडिंग एक्सपीरियंस बिलकुल अद्वितीय है। भारत में इसकी कीमतें रु 15,000/- से शुरू होती है। 


3. Samsung Galaxy Note 800
यह  एक अलग श्रेणी का टेबलेट है जो कई मामलों में उपरोक्त टेबलेट्स से अलग है। मसलन यह प्राथमिक रूप से i -pad 4 3G को टक्कर देने के लिए बनाया गया है अतः इसका स्क्रीन साइज़ भी 10.1 इंच (1280x800) स्क्रीन है जिसकी गुणवत्ता टॉप क्लास है। इसकी कीमत रु 35000 के आस पास है। एक और चीज़ जी इसे अलग बनाती है वह है इसका S-पेन जो बरबस ही आपको पुराने स्मार्ट फ़ोन के स्टाइलस की याद दिलाएगा। हालाँकि यह काफी उपयोगी है और स्टाइलस से कई पीढ़ी आगे की विषय वस्तु है। 

Samsung Galaxy Note 800
Samsung Galaxy Note 800 तीन स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है  जो इस प्रकार है16/32/64GB. लेकिन यह आपको स्टोरेज वृद्धि की सुविधा देता है। 1.4 GH का क्वैड कोर प्रोसेसर, 2GB का RAM, एंड्राइड ICS, दैत्याकार क्षमता वाला7000 mAH का बैटरी। इस टेबलेट को iPad (third gen Wi-Fi+4G) को टक्कर देने के लिए बनाया गया और यह कोई बचकानी बात नहीं है। सैमसंग ने एक बेहतरीन टेबलेट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। 


4. Acer Iconia B1
16 जनवरी 2013 को एसर ने अपना यह मॉडल भारतीय बाजारों में पेश किया है जिसको हाथों हाथ लिया जा रहा है। चाहे आप इसके स्क्रीन की बात करें या इसकी कार्यकुशलता की यह एक बड़ा उलट फेर करने में सक्षम है। जिस प्राइस रेंज की बात हम यहाँ कर रहे हैं उसमे ऐसे उत्पाद के आगमन से प्रतिस्पर्धा और गरमाएगी इसमें कोई शक नहीं।

Acer Iconia B1  7 इंच का टेबलेट है जिसका 1024x600p का स्क्रीन इसे दस हज़ार से कम दामों में उपलब्ध टेबलेट्स का सबसे बढ़िया स्क्रीन है। बात यही ख़तम नहीं होती यह एक एंड्राइड जेली बीन टेबलेट है जो इस प्राइस रेंज में सबसे पहले टेबलेट्स में से एक है। 8GB की इंटरनल मेमोरी जो 32GB तक एक्सपेंडेबल है एक स्टैण्डर्ड फीचर है। 1.2GH  का ड्यूल कोर प्रोसेसर इसे एक फ़ास्ट टेबलेट बनाता है। Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0 इत्यादि इसके अन्य स्टैण्डर्ड फीचर हैं।
Acer Iconia B1 
इसकी डाउनसाइड की बात करें तो इसकी 2,710mAh की बैटरी और 512 MB का RAM से मन थोडा छोटा हो जाता है। लेकिन इस प्राइस रेंज के सबसे समुन्नत टेबलेट्स में यह बेशक शुमार है। इसकी कीमत रु 7,999 रखी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: