बुधवार, 25 सितंबर 2013

डिजिटल दुनिया

 Image: Flickr.com
डिजिटल दुनिया की रफ़्तार देखने  लायक है। सब तरफ कुछ नया हो रहा है। पुराने मापदंड जल्दी जल्दी और पुराने हो रहे हैं और नए नियमों की शब्दावली को रटे रहना अनिवार्य। खून का उबाल है के शांत होने का नाम नहीं लेता, रात को सोते समय डर होता है के कल सुबह तक सबकुछ जो रटा है पुराना तो नहीं पड जायेग। उपापोह का यह आलम है की पूछिए मत। किसी ने सही कहा है "समस्या यह है की आप समझते हैं आपके पास वक़्त है।"

पारंपरिक दृष्टिकोण को सिरे से खारिज किया जा रहा है, मानव सभ्यता को नयी दिशा देने की बातें की जा रही है। चाहे वह शिक्षा हो व्यापार या कला सबके लिए नयी परिभाषाएं गढ़ी जा रही हैं। तकनीक ने हर कोने में अपने पांव फैला दिए हैं। सबसे सकारात्मक पहल यह हुई है के उपभोक्ता और उत्पाद के संबंधों नए ढंग से समझा जा रहा है इस सम्बन्ध को नयी दिशा मिल रही है। सोशल मीडिया के विकास ने उपभोक्ता की आवाज को न सिर्फ प्रखर किया है बल्कि उसे चुनने और न चुनने की महत्वपूर्ण सहूलियत दे डाली है।  उत्पादक और उपभोक्ता दोनों आज एक ही मंच पर खड़े हैं। व्यापार उनके लिए कठिन होता जा रहा है जो उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं पर खड़े नहीं उतर रहे। इस विकट परिस्थिति में व्यापार से जुड़े लोगों को आज की तकनीक से और जुड़ना होगा और अपनी पुरानी पड चुकी नीतियों पर पुनः विचार करना होगा। खुद को भी ट्रेन करना होगा और साथ काम करने वाले लोगों को भी।

सीखने की इतनी उपयोगिता शायद पहले महसूस नहीं की गई थी जितना आज के निरंतर बदलते हुए माहौल में। सुखद बात यह है के ट्रेनिंग भी अब सुलभ है। चाहे आप कुछ भी सीखना चाहते हो अंतरजाल की शरण में जाइये और सीख लिजिये। बहुत कम लागत में, अपनी सुविधा और समय के अनुसार। दुनिया के सबसे बड़े और नामी गरमी विश्वविद्यालय और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट अपने कोर्सेज मुफ्त में ऑनलाइन मुहैया करवा रहे हैं।

हबस्पॉट डॉट कॉम दुनिया की एक सबसे सुप्रसिद्ध डिजिटल सलूशन कंपनीमें से एक है जिसने इनबाउंड मार्केटिंग को दुनिया भर में चर्चा का विषय बना दिया है। इनबाउंड मार्केटिंग से उनका तात्पर्य ऐसी मार्केटिंग रणनीति से है जहाँ अपने वेबसाइट या अपने उत्पाद को इतना प्रखर, सुन्दर और आकर्षक बनाया जाए की लोग उसकी ओर आकर्षक हों आपको ढोल बजाने आवश्यकता नहीं। मार्केटिंग जिसे लोग प्यार करें। कुछ वैसे ही जैसे फेविकल का टीवी विज्ञापन हम सभी को पसंद है चाहे हम कारपेंटर हों या हा न हों।

हबस्पॉट ने इसी साल अपने वेबसाइट पे एक अकादमी पेज को जोड़ा है जहाँ से आप आसानी से इनबाउंड मार्केटिंग  के बारे में पढ़ समझ सकते हैं। यही नहीं सर्टिफिकेशन भी किया जा सकता है और वह भी मुफ्त में। जी हाँ! कहने का मतलब है अच्छी पढाई या अच्छा कोर्स अच्छे पैसे खर्च करने के बाद ही किये जा सकते है इसका मिथक जितना जल्दी टूट जाए उतना ही अच्छा है।

गूगल जैसी नामचीन ब्रांड के पास भी अपना सर्टिफिकेशन कार्यक्रम है जहाँ अब तक आप पूरी पढाई मुफ्त में कर सकते थे, चाहे वो ऑनलाइन किताबें हों या विडियो सब कुछ लेकिन सर्टिफिकेशन करने के लिए परीक्षा देना अनिवार्य था और इसकी कीमत ५० अमेरिकी डालर थी। इसमें बदलाव की घोषणा की गयी है और अब गूगल पार्टनर सर्टिफिकेशन किसी लोकल एजेंसी के साथ मिलकर आप मिलकर मुफ्त में कर सकेंगे। १ अक्टूबर से यह नया प्रावधान लागू हो जाएगा जिससे न सिर्फ व्यवसाय बल्कि डिजिटल मार्केटिंग में रूचि रखने वालों को भी अपने डिजिटल ज्ञान को प्रखर करने का बेहतरीन मौका मिलेगा। 


बस समस्या यह है की हिंदी में यह सब अभी भी उपलब्ध नहीं। मेरी कोशिश रहेगी के मैं गूगल के इस नए पहल के बारे में आपको आगाह रखूँ। यकीन मानिए यह एक बड़े उलटफेर का संकेत है।