रोमिंग फ्री- एयरसेल ने की है पहल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रोमिंग फ्री- एयरसेल ने की है पहल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 28 जनवरी 2013

रोमिंग फ्री- एयरसेल ने की है पहल

 एयरसेल आज पहला मोबाइल ऑपरेटर हो गया जिसने भारत भर में रोमिंग फ्री करने की घोषणा कर दी है। "एक देश, एक दर" नाम से कंपनी ने एक नए प्लान को बाजार में पेश किया है। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में एयरसेल ने कहा के कॉल, sms एवं डाटा का उपयोग उपभोक्ता पूरे भारत में सामान रूप से कर सकते हैं। इनकमिंग चार्जेज इस टैरिफ प्लान में बिलकुल मुफ्त होंगी। 
मुंबई के एयरसेल उपभोक्ता इस प्लान को सक्रिय कराने के लिए रु 32 चुकायेंगे और दिल्ली में इसको ऑन  कराने के लिए रु 39 चुकाना पड़ेगा। दुसरे शहरों में भी दरों को रु 21 और रु 59 के बीच ही रखा जाएगा। 

एयरसेल के CMO श्री अनुपम वासुदेव ने बताया के इस प्लान में 1 पैसा प्रति मिनट की दरें पूरे भारत में एक ही होंगी चाहे आप होम सर्किल में हों या रोमिंग में। इसी तरह SMS की चार्जेज भी रु 1 प्रति sms होंगी चाहे पूरे भारत में आप कहीं से भी इसका लाभ उठाएं। 

इस प्रकार के कयासों का बाज़ार गर्म हो रखा है के बाकी कंपनियां भी इस होड़ में जल्दी ही शामिल हो जायेंगी । हाल ही में कुछ मोबाइल ऑपरेटर्स ने सुविधा शुल्कों में 15 से 25 फ़ीसदी की वृद्धि कर एक नए ट्रेंड की शुरुआत कर दी थी। अब जब सुविधाएं बेहतर होने के दावे पेश किये जा रहे तो इनपे विश्वास करने के सिवा उपभोक्ताओं के पास और कोई चारा नहीं है। सुविधा शुल्कों में वृद्धि का सीधा सम्बन्ध रोमिंग फ्री की तरकीब से लगाईं जा रही है, ऑपरेटर्स जो काफी अरसे से कम मुनाफे का रोना रो रहे थे उनके हाथ यह अच्छा मौका हाथ लगा है।

बहरहाल, धीरे धीरे ही सही TRAI की नीतियां मोबाइल सुविधाओं को बेहतर बनाने में प्रयासरत लग रही हैं। सुविधा शुल्कों को काबू में रख पाना अब सबसे बड़ी चुनौती के होंगी।