मोबाइल तकनीक : बढ़ता दायरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मोबाइल तकनीक : बढ़ता दायरा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

मोबाइल तकनीक : बढ़ता दायरा

मोबाइल तकनीक : बढ़ता दायरा 
पिछले दो दसकों में तकनीकी की विकास की धारा पर गौर करें तो मोबाइल फ़ोन सबसे असरदार और सबसे प्रभावशाली तकनीक बन कर उभरी है. TDMA तकनीक से शुरू हुआ यह दौर CDMA से GSM (2G और 3G) और अब VO-LTE (4G) तक पहुँच गया है.  फ़ोन या दूरध्वनी यन्त्र से हमारा तात्पर्य था एक ऐसी मशीन जो दो दूर बैठे इंसानों को एक दूसरे की आवाज सुनने में मदद करे. शुरुआत में हुआ भी यही लेकिन कालांतर में इस छोटी मशीन ने एक अत्यंत बहुआयामी भेष धारण कर लिया है जिसमे दूरध्वनी एक वैकल्पिक सुविधा भर है.  यहाँ तक की आज के मोबाइल फ़ोन्स को सही मायने फ़ोन कहना भी सही नहीं ये कुछ और ही हैं. 

4G (LTE /VOLTE) तकनीक के आने से पहले तक दूरध्वनी तकनीक की प्रासंगिकता थी क्योंकि फ़ोन कॉल करने के लिए आपको वौइस् से वौइस् तकनीक की आवश्यकता थी, कॉल रेट्स (चाहे वह इनकमिंग हो आउटगोइंग) पर टेलीफोन कंपनियों  की दुकान चला करती थी. लेकिन 4G (LTE /VOLTE) ने इसको धता बताना शुरू कर दिया है, अब  VOLTE तकनीक से वौइस् से वौइस् कॉल्स को बड़ी आसानी से डाटा (इन्टरनेट) कॉल्स में बदला जा रहा है, ठीक उसी तरह जैसे हम स्काइप, व्हाट्स ऐप्प या इस तरह की अन्य तकनीक का इस्तेमाल कर रहे थे एक दूसरे से बात करने के लिए. यानि अब अगर आपके फ़ोन में इन्टरनेट की सुविधा है और अगर वह 4G (LTE /VOLTE) सपोर्ट करता है तो आपके कॉल्स मुफ्त में लगा करेंगे चाहे आप व्हाट्स ऐप्प से कॉल करें, स्काइप से या फिर रिलायंस जिओ से. रिलायंस जिओ के साथ फायदा यह होगा की सामने वाले (जिसे आप कॉल कर रहे हैं) के पास 4G या इन्टरनेट होना अनिवार्य नहीं है.

एक बात साफ़ है, हमारे मोबाइल फ़ोन्स बड़ी रफ़्तार से अपना चोला बदल रहे हैं. सुखद बात यह है की एक-एक करके इसके इस्तेमाल करने की तमाम बाधाएं भी दूर हो रहीं हैं. अब घडी की सूई के सहारे मोबाइल कॉल्स करने का ज़माना लद रहा है. फेसबुक और एप्पल जैसी कंपनियां इन्टरनेट पर आधारित तकनीक को और विकसित करने में बड़ी तेजी से काम कर रहे हैं. समय आ गया है जब हम अपनी आवश्यक आवश्यकताओं से रोटी, कपडा और मकान को हटा कर रोटी, कपडा और इन्टरनेट कर दें.    

आप क्या कहते हैं?