![]() |
नोकिआ एक्स को लांच करते नोकिआ इंडिया के मैनेजिंग मैनेजिंग डायरेक्टर पी. बालाजी, मार्च १०, २०१४ (फ़ोटो : पी टी आई ) |
नोकिआ एक्स एक ४ इंच का डुअल सिम फ़ोन है, जिसमे ४ इंच का स्क्रीन, 1 GH का डुअल कोर प्रोसेसर, 512 रैम, 3 मेगापिक्सेल कैमरा और 1500 mAh कि बैटरी लगी है.
देखने वाली बात यह होगी के नोकिआ अपने इस एंड्राइड फ़ोन को आशा और लुमिआ सीरीज जो विंड़ोस बेस्ड स्मार्ट फ़ोन है को कैसे साथ साथ बेच पाती है.