संभावनाओं की सीढ़ियां चढ़ते मनुष्य ने अपनी कल्पनाओं को समय समय पर यथार्थ की ज़मीन मुहैया कराई है. कैमरे का आविष्कार और इस्तेमाल भी इसी प्रयास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. पिछले लेख कैमरे की कहानी में हमने जाना की इस तकनीक की परिकल्पना आज की नहीं अपितु प्राचीन है और कालांतर में इसके स्वरुप में परिवर्तन आये. आज के अत्याधुनिक कैमरे इसी जुड़ाव की कड़ी की पराकाष्ठा है।
पॉइंट एंड शूट कैमरों की जगह आज स्मार्ट फ़ोन्स ने ले ली है लेकिन फोटोग्राफी की दुनिया की यहाँ से शुरुआत भर होती है. समुन्नत प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए न पॉइंट एंड शूट कैमरे पर्याप्त थे और न ही स्मार्ट फ़ोन्स पर्याप्त हो पाएंगे। और यहीं से डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स (DSLR) कैमरों की प्रासंगिकता शुरू होती है. ये उच्च स्तर की फोटोग्राफी जहाँ फास्टर परफॉरमेंस, ज़्यादा सेटिंग कंट्रोल, बेहतर इमेज क्वालिटी महत्वपूर्ण हैं, उसके लिए उपयुक्त हैं. सबसे बड़ी बात DSLR आपको लेंस को बदलने की सुविधा देता है जिससे यह मशीन बहुआयामी और बहुपयोगी हो जाता है. सिंगल लेंस रिफ्लेक्स (SLR) से तात्पर्य है की आप जिस वस्तु/व्यक्ति को कैमरे के लेंस के द्वारा देखते हैं हु ब हु वही आपको कमरे के स्क्रीन या फिर फाइनल फोटोग्राफ में दिखेगी। जैसा की आपको पता है, यह सारी प्रक्रिया अब डिजिटल है. सो इन्हे हम DSLR (डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स) कैमरे के नाम से जानते हैं.
आज की उपभोक्तावादी वैश्विक परिदृश्य का सबसे सुखद पहलू है विकल्पों की भरमार। आप कुछ भी खरीद रहे हों चाहे वो कलम हो या कैमरा, कार हो या केचअप आपके पास विकल्प ही विकल्प है. जरुरत बस जेब में रुपयों की है. अच्छा इसका जो दूसरा पहलू है वो उतना सुखद नहीं है - आप की खरीदारी अब पहले से ज़्यादा कठिन हो चली है. मैं कई बार मॉल्स से खाली लौट आया हूँ कन्फ्यूज्ड होकर के खरीदा क्या जाय. यकीन मानिये, कपडे तक खरीदना आसान नहीं रहा.
इस चार्ट को समझने की कोशिश कीजिये। आपको पता लग जायेगा फोटोग्राफी कितना मुश्किल विषय हो सकता है:
![]() |
Image via Shutha |
इस उपापोह से सलटने का तरीका है - खरीदारी से पहले अपनी प्राथमिकताएँ सेट कर लेना। जी हाँ! ताकि विज्ञापनों के झांसे में आकर चिड़िया खेत न चुग जाए। DSLR की खरीदने की प्रक्रिया भी यहीं से शुरू होनी चाहिए। आपने पहले यह तय करना है की आपको चाहिए क्या - आप डिजिटल फोटोग्राफी को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं या शौकिया तौर पर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं. आपका बजट क्या है? इन दो सवालों का उत्तर मिल जाने के पश्चात आपके अपेक्षाओं पर खरे उतरने वाले कम से कम पांच कैमरों की एक लिस्ट बना लें.
आइये मैं आपकी थोड़ी मदद कर दूँ.
कैमरे की बॉडी पर ज़्यादा खर्च न करें
![]() |
Image : Google Images |
DSLR की सबसे बड़ी खासियत है - आप इसकी लेंस को बदल या अपग्रेड कर सकते हो इसका मतलब यह है की बॉडी सिर्फ एक आधारशिला है जिसपे आप अपनी मनचाही इमारतें बना सकते हैं, जी हाँ! बॉडी से बचाए पैसों से बेहतर लेंस खरीदें और अपनी फोटग्राफी को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचाएं। ज़्यादा सेटिंग्स या ज़्यादा काम्प्लेक्स बॉडी से फोटोग्राफी अच्छी होने से रही. पहले आप टूल को समझ लें अच्छी लेंस से आउटस्टैंडिंग इमेजेज लेना शुरू करें। बाद की बात बाद में देखी जाए वही अच्छा है,
![]() |
Image : unsplash.com |
होता यह है की हम शुरू में ही ज़्यादा पैसे खर्च करके ऐसी मशीन ले लेते है जो सर्व सक्षम है और बाद में वीडियो को हाथ भी नहीं लगाते। कई स्टिल इमेज फोटोग्राफर शायद कभी भी इसका लाभ नहीं उठाते। ऐसी तकनीक पे पैसे क्यों डालना जिसका या तो आप गाहे बगाहे या फिर कभी भी इस्तेमाल नहीं करेंगे। उतने ही खर्चे में आप एक स्टिल कैमरा और उसके साथ एक बेहतर लेंस खरीद सकते हैं.
कैमरे को हाथ में लेकर देखें, इस्तेमाल करके देखें
![]() |
Image : unsplash.com |
ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती लोकप्रियता जहाँ खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़ें सस्ती मिल जाती वहां ये शर्त बेमानी लगे लेकिन यकीन मानिये अगर आपने कैमरे को खुद महसूस करके खरीदा है इसका कोई मुकाबला नहीं। रास्ता यह है की आप खरीदारी ऑनलाइन करके पैसे बचाएँ लेकिन जांच परख ऑफलाइन स्टोर्स में करें। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में आप यह कर सकते हैं और आप ऐसा करने वाले अकेले नहीं हैं.
आई एस आई नहीं आई एस ओ (ISO) परखें
![]() |
Image : Google Images |
ISO आपके कैमरे को किसी भी लाइटिंग कंडीशन में बेहतर इमेज लेने की क्षमता प्रदान करता है अतः निःसंकोच इसके बारे में पूछताछ करें, जानकारी लें. इसकी रेंज जितनी ज़्यादा होगी आपका कैमरा उतना ही अधिक प्रभावी सिद्ध होगा, विशेष तौर पर रात की फोटोग्राफी या कम प्रकाश वाले फोटोग्राफी में.
मेगापिक्सेल की माया में न पड़ें
![]() |
Image : Google Images |
कैमरे की गुणवत्ता मेगापिक्सेल से नहीं होती अतः इसे डील ब्रेकर न मानें। अगर आप बिलबोर्ड्स या अत्यन्त बड़े एडवरटाइजिंग इमेजेज नहीं निकालने वाले तब १० मेगापिक्सेल से कुछ भी अधिक, अच्छा है.
सेंसर साइज के बारे में पता करें
Image : Google Images |