कार्बन स्मार्ट टाइटेनियम S1 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कार्बन स्मार्ट टाइटेनियम S1 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 जनवरी 2013

कार्बन स्मार्ट टाइटेनियम S1

जी हाँ बड़ी तेजी से यह स्पष्ट हो रहा है के 2013 देसी मोबाइल कंपनियों का साल रहेगा। अच्छी तकनीक, अच्छी गुणवत्ता और सबसे महत्वपूर्ण ये सारी चीजें अगर पॉकेट फ्रेंडली दामों में उपलब्ध हों तो भला i phona में स्टेटस सिंबल के अलावा क्या धरा हुआ है। मुझे लगता है गाहे-बगाहे सबको होश आएगा। देखिये कैसे हाल के महीनों में सैमसंग ने अपनी हठधर्मिता त्यागते हुए सस्ते विकल्प उपलब्ध कराने का प्रयास किया है । सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड जो पिछले सप्ताह ही भारतीय बाजारों में आया है इसका ज्वलंत उदहारण है। अब रु 21 हज़ार में सैमसंग से और बेहतर फ़ोन की उम्मीद फिलहाल तो नहीं की सकती। कयास तो यह भी है के एप्पल भी जाग चुकी है और जल्दी ही एक हाई एंड प्रोडक्ट कम दामों में बाजार में उतारने की ताक में है।  

देसी मोबाइल कंपनियों ने बाजार की नब्ज पकड़ी है और पिछले छह महीने में जो उत्पाद माइक्रोमैक्स, कार्बन और जेन जैसी कंपनियों ने बाज़ार में उतारा है उससे न सिर्फ मोबाइल बल्कि टेबलेट मार्केट को भी एक नया ट्रेंड, एक नयी दिशा मिली है। जहाँ छप्पड़ फाडू कीमतें उत्पाद की गुणवत्ता का एकमात्र पैमाना नहीं होता। जहाँ कम कीमत में भी समुन्नत संयत्रों का उपयोग किया जा सकता है। 

कार्बन स्मार्ट टाइटेनियम S1 जिसे 28 जनवरी को लांच किया गया है, इसी प्रयास की श्रंखला की अगली कड़ी है। यह कैनवास 116 HD को सीढ़ी टक्कर देगा।  कार्बन स्मार्ट फ़ोन के जखीरे का यह पहला 1GB RAM से सुसज्जित  1.2 GHz क्वैड कोर प्रोसेसर फ़ोन है जिसे एंड्राइड की लेटेस्ट पेशकश जेली बीन से चलाया जायेगा। 4.5 इंच का हाई डेफिनिशन (HD) स्क्रीन (960×540) इसे एक बेहतरीन फ़ोन बनाता है। बस एक बात खटकती है और वो है इसकी बैटरी जो 1600 mAH के साथ कम देर तक चलने का संकेत देती है। हालाँकि क्वैड कोर प्रोसेसर और जेली बीन कम बैटरी सोखने के लिए बनाये गए हैं लेकिन थोडा और पावरफुल बैटरी इस फ़ोन को और मजबूती देता। 


बाकी के सारे स्टैण्डर्ड फीचर्स इस फ़ोन में उपलब्ध हैं जैसे 3G, ब्लूटूथ, wi fi, गेम्स, ड्यूल सिम इत्यादि इत्यादि। इस फ़ोन के कैमरे के अगर बात करें तो मुख्या कैमरा 5MP का है और इसमें एक फ्रंट कैमरा भी लगा है जो विडियो कालिंग को सम्भव बनाएगा। 

कार्बन स्मार्ट टाइटेनियम S1 की बुकिंग फिलहाल सिर्फ कार्बन वेबसाइट (http://www.karbonnmobiles.com) से ही की जा सकती है। रु 10,990 में यह फ़ोन एक बेहतरीन विकल्प है।