एंड्राइड एप्प्स की दुनिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एंड्राइड एप्प्स की दुनिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 मार्च 2014

एंड्राइड एप्प्स की दुनिया


"बिन एप्प्स सब सून" जी हाँ अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन या टेबलेट है और आप एप्प्स से अनभिज्ञ हैं तब आपने क्या स्मार्ट फ़ोन यूज़ किया।  रुझान यह है कि धीरे धीरे मनुष्य अपने सारे कार्यों का निष्पादन एप्प्स के जरिये ही किया करेगा। आपने खाना खाया या नहीं इसे जानने के लिए एक अप्प, आपने नहाया के नहीं इसके लिए दूसरा अप्प। हर माह कमोबेस ५० हज़ार नए एप्प्स एंड्राइड एप्लीकेशन पर जोड़े जा रहे है और फ़रवरी के अंत तक इनकी कुल संख्या ११ लाख से भी अधिक हो जायेगी। कमाल कि बात है, नहीं!?

कुछ ही समय पहले तक एप्पल एप्प्स कि दुनिया का बादशाह हुआ करता था लेकिन एंड्राइड कि बढ़ती लोकप्रियता ने इसको अब काफी पीछे छोड़ दिया है.

आइये पाँच ऐसे एप्प्स के बारे में जानें जो हम भारतीयों को ज़यादा रास आयेंगे:

. Sygic India (सिगिक इंडिया): घूमने फिरने कि जब बात आती है तो एक बात साफ़ है के गूगल मैप का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। चाहे वह रास्ता ढूंढने का काम हो या रेस्तरां ढूंढने का गूगल मैप से बेहतर विकल्प नहीं। सिगिक (Sygic India) ने गूगल मैप्स को नए ढंग से पेश करते हुए अपने देश के लोगों कि आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस अत्यंत लोकप्रिय एप्प को लुन्छ किया था. आप इसकी जानकारी यहाँ क्लिक करके ले सकते हैं : http://bit.ly/1dMm19P
Sygic India
. True Caller (ट्रू कॉलर): आपको कॉल किसने किया है यह जानना हमेशा से कौतुहल का विषय रहा है ख़ास तौर पे जब वास नंबर आपके मोबाइल में सेव हो. इसका हल ट्रू कॉलर अप्प ने ढूंढ निकाल लिया। आप बस इस फ्री अप्प को गूगल प्ले से डाउनलोड करें और इसकी सुविधाएं लेनी शुरू कर सकते हैं. इसके बारे में ज़यादा पढ़ने कि लिए यहाँ क्लिक करें: http://bit.ly/1gIXkgO
True Caller
. Zomato (जोमाटो) :  यह फ्री अप्प उनके लिए है और मोटे तौर पर शहरी उपभोक्ताओं को रास आएगी के द्वारा आप नज़दीकी रेस्तरां के बारे जान सकते हैं बल्कि तुरंत आर्डर से लेकर बुकिंग तक कर सकते हैं. कौन सा रेस्तरां लोगों को पसंद आया इसके बारे में आप उपभोक्ताओं कि राय जान सकते हैं. इसके बारे में यहाँ पढ़ें : http://bit.ly/1fQQoAb
Zomato
. Temple Run (टेम्पल रन) : अगर आप गेम्स का मज़ा लेना चाहते हैं तो इससे अच्छा अप्प को शायद ही मिले। अच्छी बात यह है के इसके फ्री वर्शन भी अत्यंत रोचक और प्रभावशाली हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आपके मोबाइल का रैम पर्याप्त हो, और डिस्प्ले कि क्षमता अच्छी हो वर्ना यह आपके डिवाइस को स्लो कर सकता है और बिना अच्छे स्क्रीन के आप इसका पूरा मज़ा नहीं लूट सकते। इसके बारे में यहाँ जानें: http://bit.ly/1oe73yq
Temple Run
. India Newspapers (इंडिया पेपर्स) : मैं इस अप्प को पिछले एक साल से इस्तेमाल कर रहा हूँ और इसकी सबसे ख़ास बात है कि आपको इंडिया के लगभग सारे महत्वपूर्ण अखबार एक जगा ही पढ़ने को मिल जायगा वह भी लगभग सभी भारतीय भाषाओँ में. इसका लिकं यह हैhttp://bit.ly/1kC6C0q 
India Newspapers
अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवगत कराएं।